14 दिसंबर को जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल

Uncategorized

इलाहाबद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम-टेबल 14 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है ।

हालांकि चुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है । इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग डेढ़ लाख का इजाफा हुआ है । 2011 की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 20,63,015 और हाई स्कूल परीक्षा में 36,59,180 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 2012 की परीक्षा में बोर्ड ने कुछ बदलाव भी किया है ।

इस साल इंटरमीडिएट में हिन्दी व गणित विषयों के तीन-तीन पेपर की जगह दो-दो पर्चे ही होंगे। हाई स्कूल में पेपर 100 की जगह 70 अंकों का होगा। 30 अंकों की आन्तरिक परीक्षा करवाई जा रही है । इस साल बोर्ड परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं की हैं। यूपी बोर्ड 2012 परीक्षा की तैयारियों में जुटा यूपी बोर्ड लगभग 58.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगें|