पुरानी रंजिश में कोटेदार दंपत्ति को मारपीट किया घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम महमदपुर अचला निवासी कोटेदार अनिल व उसकी पत्नी रकमबती को उसके गाँव के ही कालीचरन के पुत्र अखिलेश व मुन्नालाल, सुधीर, ब्रज श्याम पुत्र राम स्वरुप ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर घायल कर दिया| कोटेदार अनिल ने मारपीट की सूचना थाना पुलिस को दी|

कोटेदार अनिल ने बताया कि गाँव के ही युवक अखिलेश के साथ कोटे में पार्टनर था जो अब मैंने उसे पार्टनरशिप से हटा दिया है| इसी रंजिश के चलते कालीचरन के पुत्र अखिलेश व मुन्नालाल, सुधीर, ब्रज श्याम पुत्र राम स्वरुप हमारे घर में घुस आये व गाली-गलौज कर हमारी पत्नी रकमबती व मुझे मारपीट कर घायल कर दिया|

कोटेदार अनिल ने मारपीट की घटना थाना पुलिस को दी| वहीं थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि जांच की जा रही है आगे कार्रवाई की जायेगी|