फर्रुखाबाद: (कायमगंज)|| जिला पंचायत निधि से बनायी गयी सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ गयी। जिसको लेकर यहां के निवासियों में खासा आक्रोश है।
कायमगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम चिलौली में स्थित बीआरसी केन्द्र से लेकर स्वास्थ्य उपकेन्द्र तक जिला पंचायत की निधि से करीब 150 मीटर सड़क का डामरीकरण कराया गया था। एक माह पूर्व बनी इस सड़क का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी को करना है।उद्घाटन होने से पहले ही सड़क जगह जगह से उखड़ गयी है।
बीआरसी केन्द्र में तैनात कर्मचारियों ने सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार पर तमाम आरोप लगाये थे। लेकिन दबंग किस्म के ठेकदार ने एक नहीं सुनी और अपनी मनमर्जी से सड़क का निर्माण करा दिया। नतीजतन सड़क उद्घाटन से पहले ही टूट गयी।
चिलौली निवासी रमेश चन्द्र ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार से कई बार शिकायत की गयी लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों ने गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दिया। यहीं के रहने वाले राकेश कुमार बताते हैं कि यह सड़क डामरीकरण से पहले ठीक थी। लेकिन अब डामरीकरण के बाद सड़क का बुरा हाल हो गया है।