सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर पीएम व सोनिया पर गलत कमेंट पर सिब्बल खफा

Uncategorized

नई दिल्ली। फेसबुक, गूगल जैसी सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से कपिल सिब्बल काफी खफा हैं। उन्होंने अब सोशल नेटवर्किग साइटों पर लगाम कसने की तैयार कर ली है।

सिब्बल पहले भी इन पर नियंत्रण की बात कह चुके हैं। कपिल सिब्बल ने इन साइट्स के प्रतिनिधियों को तलब किया और इस पर सरकार की आपत्ति आपत्ति से अवगत करा दिया। हालांकि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और याहू के प्रतिनिधियों ने कंटेंट को लेकर कुछ भी कर पाने में अपनी असमर्थता जताई है, इससे सिब्बल की नाराजगी और भी बढ़ गई।

सिब्बल ने इन कंपनियों से उनकी साइटों पर प्रधानमंत्री, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ होने वाली टिप्पणियों आपत्ति जताई थी और ऎसी सामग्री पर नजर रखने कहा था। साथ ही ऎसा रास्ता निकालने को भी कहा था, जिससे इस प्रकार की सामग्री का उपयोग ना हो सके। साथ ही सरकार ने इन साइट्स पर आई सामग्री को विभिन्न समुदायों की भावनाओं के लिहाज से उत्तेजना फैलाने वाली और असंवेदनशील भी बताया है।

साइटों पर चलने वाली सामग्री के कुछ हिस्सों को अपमानजनक और अश्लील माना गया है। गौरतलब है कि सिब्बल ने सोशल नेटवर्किग साइट्स पर प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे नेताओं पर भद्दी और अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। इनमें खुद कपिल सिब्बल और धर्मगुरू भी शामिल हैं।