चोरों ने आवास विकास में विधवा के घर से लाखों का सामान उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास ६/१८० निवासी करीब ४५ वर्षीय कुसुमा चौहान पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र पाल चौहान के घर से चोरों ने बीती रात करीब पांच लाख रुए के जेवर नगदी सहित चार भरे हुए सिलेंडर चोरी  कर लिये|

दिनोदिन चोरों की सक्रियता व पुलिस की निष्क्रियता के चलते आम आदमी का विश्वास प्रशासन से उठता जा रहा है| लोग पुलिस से कोई सुरक्षा की उम्मीद किये बिना ही अपनी खुद सुरक्षा के चलते देर रात तक जागकर घरों की रखवाली में जुट गए| बीते महीने तो चोरों ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर नया रिकार्ड बना दिया| लेकिन पुलिस चोरों को पकड़कर व चोरी का खुलासा का रिकार्ड बनाने में हमेशा से ही पीछे रही| बीती रात आवास विकास में हुयी चोरी ने पुलिस को चोरों द्वारा फिर से खुली चुनौती दे डाली| इससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि पुलिस अपना फर्ज कितनी ईमानदारी से निभा रही है ?

विधवा कुसुमा चौहान ने बताया कि बीते दिन यह अपने देवर राम औतार की पुत्री पूजा की शादी में शामिल होने कुंवरपुर कुरावली जिला मैनपुरी गयीं थी| रात को मकान में कोई नहीं था व बाहर से ताला लगा हुआ था| चोरों ने मुख्य द्वार के ताले को चाभी मिलकर खोल लिया| मुख्य दरबाजे से अन्दर घुस गए| सामने ही दूसरे दरबाजे का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे चार सोने के चार कंगन, एक जंजीर, ६ अंगूठी, कंधनी, झुमकी, नाक का फूल आदि जेवरात के साथ ९ हजार रुपये व चार भरे हुए गैस सिलेंडर उठा ले गए|

कुसुमा ने बताया कि करीब चोरी किये गए सामान की कीमत नगदी मिलकर पांच लाख रुपये है| घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देने के बाद भी कोई भी पुलिस का मुलाजिम कई घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा| जिस कारण कुसुमा पुलिस की निष्क्रियता से काफी दुखी है|