पिटाई से क्षुब्द पत्नी फांसी पर झूली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम रमापुर दबीर निवासी करीब २८ वर्षीय शिल्पी पत्नी सर्वेश यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम अजतूपुर निवासी स्वर्गीय राम प्रकाश की पुत्री शिल्पी की शादी ७ वर्ष पूर्व मेरापुर के ग्राम रमापुर दबीर निवासी सर्वेश यादव पुत्र महाराज सिंह के साथ हुयी थी| शिल्पी के बड़े भाई ने बताया कि बहन शिल्पी के साथ जीजा सर्वेश यादव आयेदिन मारपीट करते थे| जिसके चलते बहन शिल्पी ने क्षुब्ध होकर आज सुबह कमरा बंद कर छत की धन्नियों में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी|

राघवेन्द्र ने बताया कि मेरे बहन के द्वारा फांसी लगाकर जान देने की सूचना पड़ोसियों ने फोन द्वारा दी| वहीं राघवेन्द्र ने बहन शिल्पी के जेठ जन्वेश, जेठानी अंगेज श्री, देवर कल्लू, देवरानी बिट्टन व पति सर्वेश के खिलाफ धारा ४९८, ३०४, ५०४, १४७ के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया| वहीं शिल्पी के ससुराली जन मौक़ा देखकर भाग गए|