विधान सभा के साथ हो सकते हैं निकायों के चुनाव

Uncategorized

क्या यूपी में छोटा और बड़ा चुनावी दंगल साथ-साथ होगा। राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में जिस तरह शुक्रवार को दो माह में चुनाव की अधिसूचना जारी करने की में चुनाव की अधिसूचना जारी बात कही गई है उससे तो कम से कम यही संकेत मिलता है कि विधानसभा और निकाय चुनाव साथ-साथ होंगे।

यूपी में मौजूदा विधानसभा क कार्यकाल खत्म होने में अब छह माह से कम समय बचा है । अभी तक सियासी हलकों में माना जा रहा है कि फरवरी में चुनाव होंगे। सभी राजनीतिक दल इसी हिसाब से अपनी चुनावी तैयारी कर रहे हैं । उधर, राज्य सरकार ने शुक्र वार को दो माह में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने की बात क ही है ।

इस हिसाब से जनवरी अंत तक राज्य सरकार अधिसूचना जारी करेगी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग चुनाव कराएगा और इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 दिन लगेंगे। यानी निकाय चुनाव फरवरी-मार्च तक सम्पन्न होंगे। और अगर फरवरी में विधानसभा चुनाव भी होते हैं तो दोनों चुनाव साथ ही होंगे। अगर विधानसभा चुनाव फरवरी में न होकर अप्रैल में होते हैं तब भी निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव लगभग साथ साथ ही होंगे। यूपी में यह पहला मौका होगा जब निकाय और विधानसभा चुनाव लगभग साथ-साथ होंगे।

राजनीतिक दल इस स्थिति से कै से निपटेंगे यह तो बाद में ही मालूम होगा लेकिन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियों के लिए यह निर्णय चौंकाने वाला जरूर होगा। गड़बड़झाला विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में छह माह से कम समय बचा राज्य सरकार दो माह में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करेगी |