जिलाधिकारी ने 594 छात्राओं को साईकिलें बितरित कीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के माध्यम से 594 छात्राओं को साइकिल वितरित कीं|

राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर छात्रा कुमारी राधा व शीतला देवी को साइकिल देकर शुभारम्भ किया| साइकिल बितरण के पश्चात जिलाधिकारी ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को संबोधित करते समय कहा कि शहर व गाँव में निवास करने वाली छात्राओं को प्रायः संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है जिससे वह पैदल ही स्कूल जाती हैं| इससे छात्राओं का समय बरवाद होता है| साइकिल ले जाने से समय की बचत होगी बचे हुए समय को छात्राएं पढाई में लगा सकेगीं|

जिलाधिकारी ने कहा कि १५ हजार रुपये के धनराशी का उपयोग छात्राएं अपनी पढाई पर ही खर्च करें व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिता लड़का व लड़की में भेदभाव न करें दोनों को पढ़ाएं ताकि लड़किया पढ़ लिखकर आत्म निर्भरता की दिशा मजबूत करने के साथ ही अपने परिवार को शिक्षित बना सकें|

बच्चों की पहली गुरू माँ होती है और उसकी ही शिक्षा के अनुसार ही बच्चा गुणों को अपनाता है| जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि आज ४४८ सामान्य जाती एवं १४६ अनुसूचित जाती की कुल ५९४ छात्राओं साइकिल दी गयी|

इस दौरान राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमर सचान, बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मीना यादव, लेखाधिकारी जैन बाबू कुशवाह, ज्योति चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे|