89 दलित शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएसए द्वारा 89 दलित शिक्षकों की पदोन्नति सूची आज गुरूवार को जारी कर दी गयी| बिगत सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग में सामान्य वर्ग के 292 शिक्षकों की पदोन्नतियों में एक भी अनुसूचित जाती का शिक्षक शामिल न किये जाने को लेकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने 25 नवम्बर को बीएसए के साथ धरने के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने मारपीट कर दी थी|

समझौता वार्ता के पश्चात बीएसए द्वारा 1 दिसम्बर को दलित शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने के आश्वासन पर आज गुरूवार को 89 दलित शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी गयी| जारी पदोन्नति सूची में कई गंभीर अनियामितिताएं विभागीय लापरवाही की पोल खोल रही हैं| जारी पदोन्नति सूची के क्रमांक 43 व 44 पर राम कुमार दोहरे प्राथमिक विद्यालय सराह राजेपुर से उच्च प्राथमिक विद्यालय कायमगंज, प्राथमिक विद्यालय महमदपुर पट्टी शमसाबाद दो जगह पदोन्नति दी गयी है|

यहीं नहीं क्रमांक 87 पर साधना सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दुनाया मोहम्दाबाद से प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला नरायन में भेजा गया है जब की यह शिक्षिका पिछड़ी जाति की है| विगत सामान्य वर्ग की सूची में  शिक्षिका साधना को प्राथमिक विद्यालय बीघामाऊ मोहम्दाबाद में प्रधानाध्यापक बनाया गया था| इसके अतिरिक्त इस सूची में शामिल 43 पुरुष, 44 महिलाओं की पदोन्नति दी गयी है| जिसमे मात्र पांच पुरुष शिक्षकों को गृह ब्लाक नसीव हुआ है|

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ के जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने बताया कि बीएसए द्वारा 135 शिक्षकों की अनुमति सूची द्वारा बैकलाग व आरक्षण पूरा करने के लिए दी थी| परन्तु बीएसए द्वारा अभी भी बैकलाग पूरा नहीं किया गया है एवं रोस्टर नियमावली का भी पूर्ण पालन नहीं हुआ है| उन्होंने कहा कि BSA द्वारा अनुसूचित जाति की शिक्षकाओं एवं विकालंग शिक्षकों की काउंसिलिंग नहीं कराई गयी थी जिस कारण उनको दुर्गम स्थान पर जाना पडा एवं BSA द्वारा सूची में वर्ती गयी लापरवाही और उजागर होती है कि वरीयता सूची में आयी आपत्ति का निस्तारण भी नहीं किया गया| जिसके लिए संघ जिलाधिकारी से समस्या निस्तारण हेतु भेंट करेगा|