मेला तैयारी को लेकर एसडीएम व सीओ ने हटवाया अतिक्रमण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनवरी माह में शुरू होने वाले जनपद के सबसे बड़े मेला राम नगरिया की तैयारियां प्रशासन की तरफ से जोरो पर शुरू कर दी गयी हैं| जिसके चलते आज एसडीएम व सीओ ने आज फ़ोर्स के साथ घटियाघाट बंधे पर करीब दो दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटवाया|

जनपद में शुरू होने वाले राम नगरिया मेले की भीड़ को देखते हुए एसडीएम एके लाल व सीओ विनोद कुमार ने आज फ़ोर्स के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया| एसडीएम के अचानक पहुँचने से घटियाघाट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया| लोगों ने जल्दी-जल्दी दुकान के आगे का अतिक्रमण हटाया व सुन्दरीकरण तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से होने के लिए बेरीकेटिंग सड़क के दोनों तरफ लगवाने व नाली की व्यवस्था का प्रस्ताव भेजने के लिए प्रधान को कहा|

इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानों के अतिक्रमण हटाये गए| अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार नंदकिशोर ने विरोध किया लेकिन उसकी प्रशासन के सामने एक न चली| इस दौरान विसातखाना दुकानदार प्रदीप कुमार, उमेश, राम किशोर व पंडित कृष्ण, बाबा ब्रम्हचारी, नरेश, नन्हे पंडित, राजेश, मुन्ना आदि लोगों के द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण हटवाया गया|

इस दौरान देवगिरी महाराज ने पहले पाण्डेय जनरल स्टोर, परचून व खोका हटवाने की बात कही| इसी दौरान हो रहे अवैध निर्माण को भी एसडीएम ने रुकवा दिया| सोता बहादुर के ग्राम प्रधान जमील अहमद व लेखपाल के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा|