फर्रुखाबाद: सहकारी खाददयान सरौली जिसपे महिला संचालक कमला देवी पत्नी जयवीर सिंह ने ये आरोप लगाया है कि २५ रु प्रति पैकेट वारदाना लिया जाता है परन्तु इसमें पुराना वारदाना लगाया गया है प्रत्येक पैकेट मव ४ से ५ किलो गेंहू कम निकलता है और लगभग १०० पैकेट सचिव रतिनेश दीक्षित द्वारा गायब किये गए है|
महिला संचालक कमला देवी पत्नी जयवीर सिंह ने बताया कि इस सारे खेल में सहकारी संघ के अध्यक्ष नत्थू सिंह भी शामिल है और इसकी शिकायत ए आर को दी जा चुकी है जिसमे उन्होंने जाँच करने के आदेश दिए थे व उस जांच में सचिव रतिनेश दीक्षित को यहाँ से हटा कर मोहम्मदाबाद ब्लाक में ट्रान्सफर करा दिया गया था और उनकी जगह पर संजय सक्सेना को चार्ज दे दिया गया था तथा दो सहायक विकास अधिकारियो की देखरेख में गेंहू तुलवाने का निर्देश भी दिया गया था|
एक सहायक विकास अधिकारी रामसेवक ब्लाक कायमगंज व दूसरा सहायक विकास अधिकारी सुशील दीक्षित ब्लाक शमशाबाद की देखरेख में गेंहू का तुलान पूरा हुआ तो जो २४४० पैकेट थे जिसमे २२९५ पैकेट की ही तुलाई हुई शेष पैकेटो का सहकारी नत्थू सिंह व रतिनेश दीक्षित के द्वारा घोटाला किया गया है जिसकी रिपोर्ट सरौली के सचिव संजय सक्सेना को सौप दी है|