लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले दलित-पिछड़ा सम्मेलन के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएसपी की बढ़ती ताकत से विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस घबराई हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी दिल्ली में संसद का सत्र छोड़कर प्रदेश भर में नौटंकी करते फिर रहे हैं।
दलित-पिछड़ा सम्मेलन बुलाने के पीछे वजह का जिक्र करते हुए माया ने कहा कि समाज के यही तबके सबसे पिछड़े हुए हैं। दोनों एक ही परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इन वर्गों को जो भी कानूनी अधिकार मिले हैं, वे बीजीपी कांग्रेस ऐंड कंपनी की वजह से नहीं बल्कि बाबा सहाब डॉ. भीमराव अंबेडकर की वजह से मिले हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे मिल रहे समर्थन से विरोधियों की नींद उड़ी हुई है। बीएसपी का चुनाव चिह्न हाथी कांग्रेस के सपने में दिखाई देता है। इसी वजह से वह हमारे और हमारे चुनाव चिह्न के बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। मायावती ने कहा, ‘ मैं तो उनके बयानों पर ज्यादा तवज्जो नहीं देती हूं, लेकिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को जरूर गुस्सा आता है। ‘