सपा के पूर्व विधायक इजहार आलम खॉ ने कहा कि चीनी मिल किसानो की बजाय दलालो का गन्ना खरीदती है । उन्होंने कहा कि जब मिल पूरी तरह से ठीक नही की गयी तो उसका उदघाटन क्यो कर दिया गया ।
शनिवार को पूर्व विधायक इजहार आलम खॉ ने कहा कि ३० साल में आज पहली बार ऐसा हुआ है। कि उदघाटन के समय क्रेन फेल हो गयी । यह जिलाधिकारी या मिल कर्मचारियो की लापरवाही कही जायेगी । कि पहले ही दिन मिल की मशीने दगा दे गयी । उन्होने कहा जब किसी किसान की अभी तक सटटा परची नही बनी है, तो उदघाटन के समय गन्ने की लदी बैल गाडियो को कहां से बुलवा लिया गया ।
किसानो के साथ मिल कर्मचारी बहुत ही अन्याय कर रहे है। मिल में दलालो की मिली भगत से किसानो का सस्ते रेट में गन्ना खरीद कर मिल को महगें रेट में बेच दिया जाता है। उन्होने कहा कि मिल पहले ही घाटे में चल रही है । अगर ऐसे ही किसानो के साथ अन्याय होता रहा तो हम हजारो किसानो के साथ मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।