फर्रुखाबाद: जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह कटियार व सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल व अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में आधा सैकड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा|
आज दोपहर बाद जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे व धर्म के आधार पर मुस्लिम को आरक्षण देने के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया|
जनक्रांति पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कटियार ने बताया कि भारत सरकार के कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद कांग्रेस पार्टी दोनों ही मिलकर सच्चर कमेटी व रंगनाथ की राष्ट्र विरोधी सिफारिशों को इन कमेटियों की आध में लागू करना चाहते हैं| पिछड़ा वर्ग का १२ प्रतिशत आरक्षण घटाकर मुस्लिम समाज को दिया जाता है तो यह अवैधानिक होगा| वैसे भी मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ सामान रूप से २७ प्रतिशत आरक्षण में मिल रहा है|
इस दौरान शहर अध्यक्ष डॉ रावेन्द्र सिंह राजपूत, मनोज अहिरकार, पवन कुमार गौतम, शरद गुप्ता, दीपक बाथम, सुवेन्द्र बाथम, राजू बाथम, डॉ एसपी बघेल सहित करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा|