फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के शुक्रुल्लाह्पुर स्थित आर्याव्रत ग्रामीण बैंक से दिन दहाड़े लुटेरों ने 9 लाख रुपये लूट लिए|
शुक्रवार प्रात: शुकरुल्लाहपुर आर्यावृत ग्रामीण बैंक में डकैतों ने फिल्मी आंदाज में घुस कर लाखों रुपये लूट लिये, और बेख़ौफ़ होकर लूटे हुए पैंसो को थैलों में भरकर असलहे लहराते हुए निकल गये|
कार्यवाहक शाखा प्रवन्धक आरके अवस्थी ने बताया कि उनकी मूल तैनाती रोशनाबाद शाखा में है| शाखा प्रवन्धक शुक्रुल्लाह्पुर श्री धवन के अवकाश पर होने के कारण उन्हें आज यहाँ भेजा गया था| घटना के अनुसार बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी, वह स्थानीय ब्रह्मानन्द इंटर कालेज की छात्राएं काफी संख्या में मौजूद थी जो अपनी छात्रवृत्ति लेनी आयी थीं|
उन्होंने बताया कि आधा दर्जन लोग अचानक बैंक में घुसे और उन्होंने इसलहों के दम पर एक दर्जन ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में बैठा दिया व चैनल को अंदर से बंद कर लिया| शेष लुटेरों ने चार बैंक कर्मियों के कनपटी पर असलहे लगा दिए व उनकी पिटाई भी की| लुटेरों के धमकाने से वहां मौजूद ग्राहकों में दहशत मच गयी| उनमे से दो लुटेरों ने कैश चेस्ट में रखा 8 लाख 97 हजार 170 रुपया अपने साथ लाये झोलों में भरा और असलहे लहराते हुए बाहर खड़ी दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए| प्रबंधक ने बताया कि पूरी घटना को मात्र आठ मिनट में अंजाम देकर बदमाश फरार हो गयो। कैशिशर चंद्र शेखर ने बताया कि 6 लाख 97 हजार रुपये कैश बाहर था व शेष 2 लाख रुपये तिजोरी मे रखे थे वह भी निकलवा लियें।
बैंक में पैसा निकालने आयी छात्रा के अनुसार उनमें से एक युवक कोट व टाई लगाये था। शेष जींस पैंट आदि पहने थे। सभी के पास दोनों हाथों में असलहे थे। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने बताया कि घटना को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि लुटेरे काफी अभ्यस्त अपराधी थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही नाके बंदी कर दी गयी हैं। सभी थानों में पड़ताल की जा रही है। थाना जहानगंज पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को शक के आधार पर पकड़ा भी हैं। उनको शनाख्त के लिय जिला मुख्यालय पर लाया जा रहा है।