शौंच करने गए युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(कम्पिल)|| शौंच करने गए युवक बुधपाल की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिजनों का कोहराम मच गया।

कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम रौकरी निवासी लज्जाराम शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र बुधपाल गुरूवार सुबह शौंच करने गया हुआ था। अपने गांव कृष्णनगर की ओर शौंच करनें जा रहा था। उसी समय बाढ़ के दौरान कटी सड़क से करीब 10 फीट गहरे पानी में जा गिरा जिससे बुधपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का कोहराम मच गया। घटना की जानकारी जैसे ही अन्य गांव वालों को हुई बैसे ही घटना स्थल की ओर भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई। देखते देखते मौके पर  भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। जानकारी होने पर लेखपाल रामदास ने मौके पर पहुंच कर उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराया।