निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, मरीजो की भरी भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के निकट डॉ जाकिर हुसैन मेमोरिअल ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डाईरेक्टर लुईस सलमान खुर्शीद के द्वारा किया गया|

सुबह से ही शिविर कार्य स्थल पर मरीजो की भरी भीड़ उमड़ी कार्यक्रम का शुभारंभ लुईस खुर्शीद के द्वारा किया गया इस शिविर में नॉएडा दिल्ली तथा फर्रुखाबाद के डाक्टारो ने मरीजो की समस्याओं को सुन उन्हें चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी| इस दौरान डॉ नदीम अख्तर फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल ओखला दिल्ली, डॉ इसरार अहमद फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा ने ह्दय रोग, डॉ कमल राजपूत फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा ने हड्डी रोग, डॉ तनवीर मंसूरी फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग दिल्ली ने फिजिशियन, डॉ अजय गोयल फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा व डॉ एम.के चतुर्वेदी कैलाश नर्सिंग होम फर्रुखाबाद ने सर्जन, डॉ अजय सिंह व डॉ अनुराग शर्मा संजय गाँधी हॉस्पिटल अमेठी ने दंतरोग, डॉ अंजनी चतुर्वेदी कैलाश नर्सिंग होम फर्रुखाबाद ने स्त्री रोगों के मरीजो को देखा|

इस दौरान भरी संख्या में मरीज व कांग्रेस नेताओं के साथ लुईस खुर्शीद, अनिल मिश्र, संसद प्रितिनिधि पुन्नी शुक्ला आदि लोग भरी संख्या में मौजूद रहे|