फर्रुखाबाद: नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद के प्रस्तावित आरक्षण पर अगर चुनाव आयोग की मुहर लगी तो कई दिग्गजों का चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह जायेगा। पिछली बार चुनाव में अनारक्षित वार्डो को इस बार आरक्षित करने का प्रस्ताव है।
परिषद द्वारा भेजे गये आरक्षण पर अगर मुहर लगी तो वार्ड संख्या 15 में सभासदों के नेता असलम शेर खां भी चुनाव नहीं लड़ पायेंगे। उनका वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है।
वार्ड नंबर एक के सभासद गेंदालाल दिवाकर का वार्ड पिछड़ा वर्ग में आरक्षित होने पर उनका चुनाव लड़ना असंभव हो जायेगा। वार्ड नंबर तीन की सभासद पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष की अनुज वधू ललिता गौतम के वार्ड को भी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए प्रस्तावित किया गया है। वार्ड नंबर चार की सभासद साधना कनौजिया का वार्ड पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर पांच की सभासद अंजू कटियार का वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने के प्रस्ताव से इन दोनों सभासदों का चुनाव लड़ना भी संभव नहीं है। वार्ड नंबर 8 के सभासद मनोज अग्निहोत्री के वार्ड को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है। वार्ड नंबर 18 के सभासद श्यामसुंदर लल्ला, वार्ड संख्या 22 के सभासद रामजी मिश्रा, वार्ड संख्या 23 के सभासद ऋषि तिवारी का वार्ड भी महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है।
वार्ड संख्या 24 के सभासद रमेश बाथम व वार्ड संख्या 30 के सभासद पुरुषोत्तम राजपूत के वार्ड भी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है। वार्ड नंबर 27 के सभासद विजय शंकर दुबे का वार्ड एवं वार्ड संख्या 29 के सभासद विष्णु नरायण अरोड़ा का वार्ड महिला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है