टीजीटी उर्दू का अंतिम परिणाम घोषित

Uncategorized

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) उर्दू के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। सितंबर में हुए साक्षात्कार के बाद बोर्ड ने अंतिम रूप से 17 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। 17 पदों के लिए कुल 85 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। परीक्षा परिणाम चयन बोर्ड के डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर ने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के सामान्य वर्ग में 8, पिछड़ी जाति के 1 व अनुसूचित जाति के 4 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग में दो तथा पिछड़ी जाति में दो अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बोर्ड ने एक-दो दिन में सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट यूपीएसईएसएसबी.ओआरजी पर भी डाइनलोड करने का फैसला किया है।

तीन मंडलों के संस्थाप्रधानों

के अंतिम परिणाम घोषित

मशिसे चयन बोर्ड ने गोरखपुर, बस्ती व वाराणसी मंडल के संस्था प्रधानों के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। गोरखपुर मंडल में हाईस्कूल के 10 माध्यमिक विद्यालयों, बस्ती में हाईस्कूल के 9 विद्यालयों के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वाराणसी मंडल के 33 इंटर कॉलेजों के संस्थाप्रधानों के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। अंतिम परिणाम चयन बोर्ड के सूचना पट के चस्पा कर दिया गया है। जल्द ही सभी चयनित अभ्यर्थियों का विवरण वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा|