दावत खाकर लौट रहे अधेढ़ को बुलेरो ने ठोंका, मौके पर मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी ६५ वर्षीय सुभाष कटियार दावत खाकर लौटते समय अज्ञात बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

मृतक सुभाष के परिजनों ने बताया कि सुभाष महरूपुर निवासी डीएन कालेज के पूर्व महामंत्री संदीप कटियार के तिलक की दावत खाकर स्कूटर नंबर यूपी ७६ डी/ ५२५२ द्वारा याकूतगंज घर वापस जा रहे थे| तभी अचानक तेजी से आयी अज्ञात बुलेरों ने सुभाष के जोरदार टक्कर लगते ही सुभाष बुलेरों में फंस गया और काफी दूर तक घिसटता चला गया| जिस कारण उसके मौके पर ही मौत हो गयी|

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों सुभाष को लोहिया अस्पताल लेकर आये| सुभाष कटियार के भतीजे मोहित ने बताया कि ताऊ सुभाष के एक २० वर्ष का गगन व एक २५ वर्ष की कामिनी है जो कि मेरी ताई जोकि रिटायर्ड नर्स हैं के साथ आगरा रहते हैं| यहाँ ताऊ अकेले ही रहते थे जिनको उनकी भांजी गोल्डी खाना आदि खिला दिया करती थी|

पति सुभाष की मौत की खबर उनकी पत्नी मनु कटियार को सूचना दे दी गयी है| फिलहाल शव को शव गृह में रखवा दिया गया है|