छात्र द्वारा अपना नाम तक न लिखपाने पर अध्यापक निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद : मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के दौरे से पूर्व स्कूल का रंगरौगन व चमचमाती टाट पट्टी मास्टर साहब के काम न आ सकी। सचिव राज प्रताप सिंह  ने स्कूल पहुंच कर बच्चे से अपना नाम श्यामपट पर लिखने को कहा तो बच्चा उनका मुंह ताकने लगा। काफी प्रयास के बाद भी जब बच्चा अपना नाम न लिख सका तो गाज मास्टर साहब पर गिरी। उनके निलंबन के निर्देश प्रमुख सचिव ने मौके पर ही जारी कर दिये।

कायमगंज के अंबेडकर ग्राम भगौतीपुर में मुख्यमंत्री  के प्रमुख सचिव राज प्रताप सिंह जब गांव की पाठशाला में पहुंचे तो उन्होंने बाहरी रंगरोगन पर गौर करने के बजाय छात्रों के ज्ञान की परीक्षा लेना उचित समझा। परंतु उनको काफी मायूसी तब हुई जब विद्यालय का छात्र अपना नाम तक ब्लैकबोर्ड पर न लिख सका। काफी समझाने पुचकारने के बाद भी जब छात्र अपना नाम न लिख सका तो सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह के निलंबन के आदेश जारी कर दिये। रास्ते में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से फैलते तेल को देखकर भी उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगायी।

समाचार लिखे जाने तक भगौतीपुर में प्रमुख सचिव ग्रामीणों की खुली बैठक ले रहे थे।