रेलवे की लापरवाही से वृद्ध की प्लेटफार्म पर तड़प-तड़प कर मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कम्पिल के ग्राम हकीकतपुर निवासी ६० वर्षीय आराम सिंह आज सुबह कासगंज शिकोहाबाद पैसेंजर से ७:३० बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचे जहां उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी| वहां मौजूद रेलवे के सिपाही विजय बहादुर सिंह परिहार जोकि आरपीएफ में तैनात हैं ने आराम सिंह को तड़पती हुयी हालत में ट्राली से लादकर टिकट घर के बाहर एक पटिया डालकर यह कहकर चले गए कि डाक्टर को लेने जा रहे हैं| लेकिन लगभग एक घंटे तक वोह लौटकर नहीं आये|

आराम सिंह को तड़पता देख आसपास खड़े अन्य यात्रियों की भीड़ लग गयी| यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया व रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया कि लापरवाही की बजह से ही वृद्ध आराम सिंह करीब एक घंटे से तड़प रहा है| हंगामा करने के बावजूद भी जब रेलवे विभाग का कोई कर्मचारी तड़प रहे आराम सिंह को देखने नहीं आया तो वहां उपस्थित यात्री व छात्र जी आरपी थाने आ धमके| दरोगा राजेन्द्र सिंह व एसओ अमित सिंह से तीखी झड़पें हो गयीं|

जीआरपी व आरपीएफ एक दूसरे पर जिम्मेदारी का आरोप लगाते रहे| तब तक आराम सिंह की मौत हो चुकी थी| कुछ समय पश्चात परिजन मौके पर पहुँच जिन्होंने बताया कि आराम सिंह किसी मुकद्दमे के सिलसिले में फतेहगढ़ आ रहे थे| घर से सुबह करीब ६ बजे स्वस्थ निकले थे| लेकिन इनकी मौत कैसे हो गयी यह बात अभी संदिग्ध है| बजह चाहे जो भी रही हो लेकिन तड़पते आराम सिंह को समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल जाती तो आराम सिंह के बचने की पूरी उम्मीद थी|

वृद्ध आराम सिंह जब तड़प रहा था तब जी आरपी व आरपी एफ अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही थी| परिजनों ने भी रेलवे विभाग पर लापरवाही की आरोप लगाया| मीडिया कर्मियों के पहुँचने पर अधिकारी कन्नी काटते नजर आये| फिलहाल जीआरपी ने भोले ग्रामीण परिजनों को कानूनी दाव-पेंच समझाकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली थी|