फर्रुखाबाद: एसडीएम अमृतपुर की गाड़ी से नौगामा निवासी 10 वर्षीय अंशु शर्मा के टक्कर लग जाने से छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया|
आज शाम तक़रीबन 6 बजे नौगामा के कैंट जूनियर हाई स्कूल कक्षा 6 का छात्र अंशु शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था तभी अचानक एसडीएम अमृतपुर की गाड़ी से टकराकर छात्र बुरी तरीके घायल हो गया| छात्र के घायल होते ही मौके पर भरी भीड़ लग गयी भीड़ बढती देख एसडीएम अरुण कुमार उसे गाड़ी में लादकर लोहिया अस्पताल ले आये जहाँ उसे भर्ती कराया गया। लाहिया अस्पताल में परिजनों ने बताया कि उनकी ना तो साहब रिपोर्ट लिखने दे रहे है, और न ही ठीक से इलाज हो रहा है|
अंशु के पिता बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मैंने एक्सरे के लिए डाक्टर साहब से कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया| परिजनों का कहना था कि एसडीएम साहब की गाड़ी है, व मै गरीब आदमी हूँ मेरी कोई नही सुनेगा। अभी और किसी का एक्सिडेंट होता तब पुलिस तुरंत उसे पकड़ लेती लेकिन साहब का तो कोई कुछ नही करेगा|
उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मेरा सरकारी ड्राईवर गाड़ी चला रहा था तभी अचानक बच्चा सामने आ गया ड्राईवर का नाम पूंछने पर अरुण कुमार नाम नही बता सके। जानकारी के अनुसार प्राइवेट ड्राईवर एसडीएम का सरकारी वाहन चला रहा था जिसका नाम आदेश है।