स्कूल प्रबंधक को साइकिल चोर समझ पुलिस व जनता ने जमकर धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सही कहा गया है कि क़ानून अंधा होता है लेकिन इतनी जल्दी अंधा होकर एक निर्दोष पर अपने हाँथ-पैर रमा कर लिए जिस पर इन क़ानून के रखवालों से पहले जनता अपने हाँथ धो चुकी थी बाद में आवास विकास चौकी लाकर प्रबन्धक की जमकर खातिरदारी कर दी गयी|

थाना अमृतपुर के ग्राम लीलापुर निवासे अजय कुमार यादव पुत्र जिलेश्वर सिंह ने बताया कि वह ओम शिक्षा समिति जूनियर हाई स्कूल लीलापुर का प्रबन्धक है| आज दोपहर आवास विकास स्थित डॉ आरसिंह के क्लीनिक पर काम कर रही एक परिचित महिला अनीता श्रीवास्तव पत्नी रामानंद श्रीवास्तव जोकि जान-पहचान की है से मिलने आया था व मिलने के पश्चात शराब का सेवन कर लिया जिससे प्रवन्धक साहब मूड में आ गए|

अपनी साइकिल पर बैठकर क्लीनिक से निकले उसी दौरान किसी व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गयी थी| लोगों ने प्रबंधक को साइकिल चोर समझ लिया व इसको रोकना चाहा लेकिन मूड में आ चुके प्रबन्धक साहब नहीं रुके तो भीड़ ने समझा कि लगता यही साइकिल चोर है फिर क्या जूता-परेड शुरू और आवास विकास चौकी पुलिस के हवाले कर दिया|

चौकी पहुंचते ही चौकी प्रभारी बीके शिरोमणि व पुलिस कर्मियों ने जांच-पड़ताल करना मुनासिब न समझा व पहले प्रबंधक की खातिरदारी कर दी और बाद में पूंछ इसने गलती क्या थी| जिस पर प्रबंधक ने रोते हुए कहा कि ” साहब चाहे जितना भी मार लो जब मैंने साइकिल चुराई ही नहीं तो बताऊँ क्या, जो साइकिल मेरे पास थी वह सामने खड़ी है|” खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रबंधक को चौकी में बैठाए थी|