फर्रुखाबाद: बेबर रोड स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में आज जनक्रांति पार्टी की मासिक बैठक हुयी| जिसमे चारों विधान सभाओं के प्रत्याशी मुकेश राजपूत, मोहन अग्रवाल, डॉ जितेन्द्र यादव, पवन गौतम ने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए विपक्षियों की तरफ निशाना साध कर उनको देश के लिए धीमा जहर बताकर तीखी आलोचना की|
आज जनक्रांति पार्टी की मासिक बैठक में आज चारों विधान सभाओं के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे| जिसमे पिछड़ा वर्ग को लेकर प्रत्याशियों ने कहा अगर पिछड़ी जाति के लोग संगठित हो जाते है तो जनक्रांति पार्टी की जीत पक्की है| सपा पर प्रहार करते हुए मुलायम सिंह यादव मायावती सरकार को यूपी का सबसे भ्रष्टतम नेता करार दिया|
पार्टी सम्मलेन में बोलते हुए सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने कहा की पिछड़े समाज को सरकार कुचलकर आतंकवादियों को समर्थन दे रही है जिससे देश का कतई भला नहीं हो सकता| चुनाव प्रचार पर जोर देते हुए जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कमालगंज विधान सभा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत भी विपक्षियों पर जमकर गरजे व सभी कार्यकर्ताओं को गाँव गाँव जाकर पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित करने व चुनाव प्रचार में सक्रियता लाने का आग्रह किया|
डॉ जितेन्द्र सिंह यादव प्रत्याशी अमृतपुर विधान सभा ने भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि अमृत पुर से जनक्रांति पार्टी की जीत पक्की है| जिसको कोई भी रोक नहीं सकता| उन्होंने बताया कि जनक्रांति पार्टी का बड़ा जनाधार देखकर विपक्षियों की रातों की नींद उड़ चुकी है| अमृत पुर का चुनाव कंस व क्रष्ण का युद्ध है|
इस दौरान जनक्रांति पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शकुन्तला शाक्य, अनीता देवी, सोनी लता कुशवाह, राजवती कठेरिया, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कटियार आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे|