पुत्री को भगा ले जाने की रंजिश में आरोपी के वृद्ध पिता की गुप्तांग काटकर ह्त्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर में यह दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी| इस घटना में एक पिता ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने की रंजिश में आरोपी के ६५ वर्षीय वृद्ध बाप बांके पुत्र मुंशी को बीती देर रात करीब १२:३० बजे खुरपी से उसके सर पर प्रहार कर उसके गुप्तांग को काट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी|

थाना राजेपुर के ग्राम चंदोखा निवासी मृतक वृद्ध बांके के बड़े ३५ वर्षीय पुत्र राजवीर ने बताया कि मेरा २५ वर्षीय छोटा भाई विजयपाल ने गाँव के ही मेवाराम जाटव की पुत्री को बीते अगस्त माह में भगा ले गया था व दोनों ने कोर्टमैरिज भी कर ली थी| काफी खोजबीन के बाद यह दोनों लोग पकडे भी गए| राजवीर ने बताया कि इसी रंजिश के चलते मेवाराम जाटव ने मेरे वृद्ध पिता की खुरपी से काटकर ह्त्या कर दी|

मृतक की पत्नी रामश्री ने बताया कि मेरे पति को रात्री में दिखाई नहीं देता है| इसी का फायदा उठाकर बीती देर रात करीब १२:३० मेवाराम जाटव ने ह्त्या कर दी| सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा|

एसओ राजेपुर एके पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच -पड़ताल की जा रही है|