चोरों ने रचा इतिहास, एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लाखों का माल उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के अंतर्गत मंझना में बीती रात आर्याव्रत ग्रामीण बैंक के पास आधा दर्जन से अधिक दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये का नगदी, जेवरात व आवश्यक कागजात पर हाँथ साफ़ कर इतिहास रच दिया|

पुलिस की क़ानून व्यवस्था व सक्रियता की पोल बीती रात चोरों ने ऐतिहासिक तरीके से चोरी करके खोल दी| पुलिस हाँथ मलती रह गयी व चोर हांथों में गद्दियाँ व जेवरात लेकर नौ दो ग्यारह हो गए| चौकाने वाली बता तो यह है कि जिस जगह पर चोरी हुयी वहां बीट के दो सिपाही रात में पहरा देते हैं| चोरों ने सात दुकानों को अपना निशाना बनाया, शटर तोड़े, गुल्लकें तोडी, सामान लूटा लेकिन बीट के सिपाहियों को इसकी भनक भी नहीं लगी|

लूट का शिकार हुए दुकानदार सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि मेरी जनरल स्टोर की दुकान है| सुबह ४:३० बजे मै अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान पर आया तो मैंने देखा कि मेरी दुकान का शटर टूटा पडा है| जैसे ही मेरी नजर अन्य दुकानों पर गयी तो मुझ अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ| मैंने देखा कि आसपास के कई दुकानों के शटर टूटे पड़े हैं| घटना की सूचना मैंने तुरंत भाग कर लोगों को दी व कुछ को तो फोन द्वारा सूचित किया| देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया| इतनी बड़ी चोरी की बारदात देखकर स्थानीय लोग पुलिस विभाग को कोष रहे थे|

पीड़ित दुकानदारों द्वारा बताया गया चोरी गए सामान का ब्योरा-

१- सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि मेरा लगभग ४० हजार का सामान चोरी हुआ है जिसमे २५ हजार की नगदी व बाकी का सामान|
२- एनएस ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने करीब 246360 का माल चोरी हुआ है| जिसमे ३५ हजार नगद, सोने की जंजीरे, ७५० ग्राम चांदी के जेवर, एक लाख की गाँठ पार कर दी|
३- प्रकाश वर्तन भण्डार से ३५ हजार की पीतल चोरी कर ली|
४- दुकानदार उमेश ने बताया कि चोरों ने ३५ हजार की नगदी, ४५ हजार का सामान चोरी किया|
५- जनरल स्टोर व किराना स्टोर के मालिक गणेश चतुर्वेदी ने बताया कि ३४ हजार की नगदी, समान, चेकबुक, पास बुक आदि कागज़ ले गए|
६- अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि मेरी बुक डिपो की दुकान है जिसमे से चार हजार रुपये के मोबाइल कूपन व ५ हजार की नगदी पार कर दी|
७- खुडिना वैध निवासी साइकिल दुकानदार विश्वनाथ ने बताया कि १५०० रुपये व सामान चोर उठा ले गए|

चोरो ने बड़े रहस्यमय ढंग से पहले शटर तोड़े उसमे से सामान निकाला व गुल्लकों को बगल में दबाकर गोल के बाग़ में ले जाकर तोड़ा| कुछ गुल्लकें टूटी हुयी घटना स्थल पर पडी थीं व कुछ बैग में पडी थीं|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ मोहम्दाबाद, एसओ सुनील दत्त व फील्ड यूनिट की सदस्य प्रगति सिंह मौके पर पहुंचे| एएसपी ने सीओ सुनील दत्त से घटना का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिया|