फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित आफीसर्स क्लब में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का फीता काटकर शुभारम्भ किया|
इस दौरान जिलाधिकारी किसानों को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि कृषक कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेकर तकनीकी खेती करें| जिससे उपज अधिक होगी और सरकार का किसानों की आमदनी दोगुना बढाने का सपना साकार हो सकेगा| खेती करते समय बीज, खाद व सिंचाई का अनुपात अवश्य ध्यान रखे व प्रयास करें कि हरी खाद अधिक प्रयोग करें जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है|
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में खाद का दोगुना मूल्य ले रहे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान भाई को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है| संज्ञान में आया है कि कुछ लोग खाद को अधिक को मूल्य पर बेंच रहे है| ऐसे लोगों की उप जिलाधिकारी, उप निर्देशक कृषि छापा मारकर जांच करे| जो काफी मूल्य पर बिक्री करता पाया जाए उसपर कार्रवाई कर जेल भेजें|
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अधिक आलू की पैदावार के लिए प्रसिद्द है परन्तु सभी किसान आलू की फसल पर ही निर्भर न रहें यदि आलू का मूल्य गिर गया तो काफी नुकशान होगा| आलू के साथ-साथ सब्जी व औषधीय की खेती भी करें उसमे भी अच्छी आमदनी होती है| उन्होंने बताया कि आलू की बिक्री का उचित मूल्य दिलाने के लिए व्यापारियों से वार्ता चल रही है| जनपद में आलू पर आधारित उद्योग लगवाने का प्रयास किया जाएगा|