रिलायंस टावर में आग से लाखों की क्षति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत मोहल्ला ग्रानगंज में मोबाइल टावर में आग लग जाने से लाखों की मशीनरी सामान ख़ाक हो गया|

जमीन मालिक गंगा देवी ने बताया कि बीती रात करीब १० बजे रिलायंस टावर में अचानक आग लग गयी| हम सभी लोग घर के अन्दर थे| जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया| आग रिलायंस टावर के मशीनरी रूम में लगी जिससे उसमे मौजूद लाखों रुपये कीमती मशीनरी सामान जलकर ख़ाक हो गया|

आग लगने की सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया व आपरेटर सौरभ गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी बढपुर से पूंछतांछ की| सौरभ ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है| वहीं गंगा देवी का आरोप है कि सौरभ गुप्ता दबंगई से टावर पर आपरेटर का काम करता है| टावर का तेल चुराकर बाजार में बेंच देता है| मेरी जमीन पर किराए पर ४९०० रुपये में टावर लगाया गया है| जिसका भुगतान उन्हें चेक द्वारा मिल जाता है|

गंगा देवी ने बताया कि मेरे दो पुत्र हैं जिनमे एक विकलांग हैं| पुलिस के अनुसार आपरेटर ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है| फिर भी जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी|