फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के कक्योली ग्राम में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे के हांथो से रिबन काटकर उसका शुभारम्भ होना था| लेकिन जिलाधिकारी के किसी कारण से किसान गोष्ठी में न पहुँचने पर रिबन कार्यक्रम के अंत तक डीएम साहब का इन्तजार करता रहा व बाद में कुछ शरारती तत्वों ने रिबन काट दिया|
नवाबगंज में आज हुए किसान गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनी के साथ-साथ गेंहूं, बीज व दवाईयों की जानकारियाँ दी गयीं| कठपुतलियों का नृत्य लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र रहा| किसानों को पुरस्कार के रूप में बाल्टी, टिफिन, थाली व दवाई छिडकने की मशीने पुरस्कार के रूप में दी गयीं| सारी जनता माननीय जिलाधिकारी का इन्तजार करती रही तभी सूचना मिली कि डीएम साहब का नवाबगंज दौरा किसी कारण से निरस्त हो गया है व सीडीओ भी नहीं आ रहे हैं|
यह जानकारी मिलते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को काफी निराशा हुयी| दीप प्रज्वलन कृषि उप निदेशक जसपाल के द्वारा कार्यक्रम के समापन के समय हो पाया| इस दौरान जिलाधिकारी की आवभगत के लिए लाई गयी मिठाई व नास्ता का अन्य अधिकारियों ने जमकर लुत्फ़ उठाया| इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ जीतेन्द्र सिंह, जोनल अधिकारी लखनऊ अवहर, वीडीओ नवाबगंज बिशम्भर दयाल, एसडीओ कृषि संतोष यादव, भूपेन्द्र सिंह, एसओ नवाबगंज मूल चन्द्र वर्मा व धरमेंदर आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे|