रेड्डी ने बुलाई EGoM की बैठक, बढ़ सकते हैं डीजल-LPG के दाम!

Uncategorized

नई दिल्ली। देश के लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। पेट्रोल की कीमत में इजाफे की खबर के बीच अब बारी डीजल और एलपीजी की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने इस बात के साफ संकेत दिए हैं कि डीजल और एलपीजी प्राइज की समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने इस मसले पर मंत्रियों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह की बैठक बुलाने की मांग की है। इस बैठक में डीजल और एलपीजी की कीमत की समीक्षा की जा सके।

तेल कंपनियों का कहना है कि उनकी कंपनी घाटे में चल रही है और उनका दबाव सरकार पर बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्री जयपापल रेड्‍डी ने पेट्रोल और डीजल के दाम भी और बढ़ने का इशारा किया था। जयपाल रेड्डी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से सरकारी तेल कंपनियों का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं बढ़ते घाटे पर लगाम लगाने के लिए जल्द की उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।