फर्रुखाबाद: करीब दो सप्ताह पूर्व मोहम्दाबाद के ग्राम खिमसेपुर में हुए बम बिस्फोट में छ लोगों की मौत हो गयी थी व आसपास के लगभग आधा दर्जन मकान धराशायी होने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया था| जिसके घर बिस्फोट हुआ वह आरोपी अनीस खां तभी से फरार था| पुलिस को अनीस की सरगर्मी के साथ तलाश थी|
घटना स्थल पर कई मौतें व आला अधिकारियों के दवाव के चलते मोहम्दाबाद पुलिस ने अनीस की तलाश तेज कर दी थी| लेकिन लगभग १५ दिन बीत जाने के बाद भी अनीस पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तथा पुलिस को चकमा देता रहा| आज दोपहर लगभग ११:४५ बजे पुलिस को मुखविर के द्वारा सूचना दी गयी कि शातिर अनीस धीरपुर चौराहे पर लकड़ी के खोखे के पास खडा है| सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची व अनीस को धर दबोचा| अनीस न भागने की कोशिश की लेकिन सफल न हो सका| अनीस के साथ उसका एक परिवारी गुड्डू जोकि इसकी साथ वांटेड की लिस्ट में था को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
मालूम हो कि मोहम्मबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी एक बसपा नेता अनीस खां के घर पर हुए जबरदस्त विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया था| अचानक हुए विस्फोट में अनीस खां के लगभग 200 वर्ग फुट में बने पक्के मकान के परखचे उड़ गये। घमाका इनता जोरदार था कि एक क्षण में ही एक साथ चार मकान पूरी तरह से मलबे में तबदील हो गये। धमाके के कारण इन मकानों के रहने वाले मलबे में दब गये। विस्फोट की आवाज सुनकर बाहर भागे लोगों की नजर अनीस के मकान की तरफ गयी तो वहां धुएं के गुबार के नीचे मकानों के नाम पर बस एक मलबे का ढेर नजर आ रहा था, व चारों तरफ से चीखें गूंज रहीं थीं। धमाका इतना जबरदस्त था कि अनीस के मकान की ईंटे लगभग 200 मीटर दूर तक जाकर गिरी। धमाके के कारण आस पास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए थे|