फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हार-जीत में लगाई गयी शर्त के रुपये न देने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व फायरिंग की गयी| जिस कारन कई लोग घायल हो गए| पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है|
थाना मेरापुर क्षेत्र के रशीदपुर व बिजौरी के गाँव के लड़कों ने क्रिकेट मैच का आयोजन रखा| मैच नगला केल के पास स्थित ऊसर में खेला गया| दोनों पक्षों ने जीतने वाली टीम को ५०० रुपये का ईनाम भी रखा| इस दौरान रशीदपुर के लड़कों ने मैच जीत लियी और शर्त के अनुसार लगाए गए ईनाम की धनराशी माँगी तो बिजौरी के लड़कों ने रुपये देने से साफ़ मना कर दिया|
जिस कारण दोनों पक्षों में जमकर बैट, लाठी-डंडे व तमंचे चले| बिजौरी के प्रधान पुत्र आशीष व प्रधान का भतीजा अपने साथी चंद्रपाल, अजीत, ब्रजमोहन व रणजीत आदि लडको के साथ भागकर गाँव पहुंचा और झगड़े व मारपीट के बारे में जानकी दी| तत्पश्चात आशीष का चाचा भूमिराज उर्फ़ सप्पू, हंसराम व भूरा सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर क्रिकेट मैदान नगला केल पहुंचे|
जहां पहुंचकर इन लोगों ने फिर से जमकर लाठी-डंडे व फायरिंग की| इस दौरान रशीदपुर निवासी गुरुदेव, देवेन्द्र, संदीप, अजीत, विकास, अशोक अमित, विनय को काफी चोटें आयीं| मारपीट की सूचना दिए जाने पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी|
एसओ महिपत गौर ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट तो हुयी है लेकिन फायरिंग की बात झूंठी है| किसी ने पटाखा फोड़ा है|