अबैध पटाखा बिक्री रोकने को लेकर एक दर्जन स्थानो पर छापे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दीपाबली के नजदीक आने व हाल ही में हो चुके भीषण बम कांडों को लेकर पुलिस ने आज फिर जनपद के बिभिन्न स्थानो पर छापे मारी कर के भारी मात्रा मे बिस्फोटक सामिग्री बरामद कर ली।

अपर पुलिसअधिक्षक वीके मिश्रा की अघ्यक्षता मे फतेहगढ मे अलग.अलग स्थानो पर छापेमारी कर भारी मात्रा मे विस्फोटक बरामद किया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह कोतवाली फतेहगढ से चन्द कदमो कि दुरी पर जब भूसा मण्डी मे अपर पुलिस अधीक्षक अपने लाव-लशकर के साथ पहुंचे तो अबधेश कुमार के घर से भारी मात्रा मे विस्फोटक पद्रार्थ व अतिशवाजी बरामद की गयी। मजेदार बात यह है कि जिस प्रतिष्ठान से यह विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी वहीं पर फतेहगढ पुलिस का भयमुक्त समाज का बैनर भी लगा लगा था।

वही आवासा विकास चौकी इन्चार्ज वीके शिरोमणि ने भी बढ़पुर मे छापे मारी कर आनोखे लाला के दुकान के सामने छापा मार कर राकेश कुमार के नाबलिग बेटे रतन को आतिशबाजी के साथ हिरासत मे ले लिया।

 

इसके अलावा मोहम्मदाबाद, शमशावाद, कायमगंज, कमालगंज आदि क्षेत्रो मे भी सघन चेकिन अभियान चलाया गया। जहॉ भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया व कई लोगो से पुछताछ के लिये गिरफ्तार भी किया गया है।