एय़रटेल, वोडाफोन कंपनियों के ग्राहक नहीं कर पाएंगे BSNL के नंबरों पर बात

Uncategorized

नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों से अपने करोड़ों रुपए के बकाया की वसूली के लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस सिलसिले में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया वगैरह को अपने नेटवर्क से बाहर कर दिया है।

 

बीएसएनएल के इस कदम से इन कंपनियों के ग्राहक बीएसएनएल के नंबरों पर बात नहीं कर पाएंगे। वे सिर्फ 100 जैसे आपातकालीन नंबरों पर ही बात कर पाएंगे।

 

बीएसएएल का कहना है कि उसने इन कंपनियों को अपने इंटरकनेक्ट चार्ज की बकाया वसूली के लिए काफी समय से नोटिस दे रखा है लेकिन वे सुन नहीं रही हैं। इस कारण उसने इनका कनेक्शन काटने का फैसला कर लिया है। लेकिन अब यह स्पष्ट नहीं है कि बीएसएनएल ने किस सर्किल में यह कदम उठाया है। समझा जाता है कि उसने शुरूआत महाराष्ट्र से की है। उसका कहना है कि एयरटेल, वोडाफोन जैसे प्राइवेट ऑपरेटर उसका 126 करोड़ रुपए चुका नहीं रहे हैं।

 

प्राइवेट ऑपरेटर इसकी विरोध कर रहे हैं। ऑपरेटरों की संस्था सीओएआई ने कहा है कि बीएसएनएल का यह फैसला गलत है। उसे टीडीसैट की बात माननी चाहिए।