दो पक्षों में चला खूनी खेल, दो भाइयों समेत तीन की मौत

Uncategorized

मैनपुरी। मैनपुरी जिले के औछा क्षेत्र में शुक्रवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोपालपुर गांव में चकरोड के पास स्थित एक खेत से होकर ट्रैक्टर ले जाने के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। देखते ही देखते ट्रैक्टर तथा खेत मालिकों के पक्ष के लोग एक-दूसरे पर गोलियां चलाने लगे। उन्होंने बताया कि इस वारदात में एक पक्ष के सतीश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई ओमवीर ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

दूसरे पक्ष के भूरे सिंह यादव नामक व्यक्ति की भी गोली लगने से मृत्यु हो गई। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी में पिन्टू तथा सुनील नामक व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपसी संघर्ष में शामिल दोनों पक्ष एक-दूसरे के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।