फर्रुखाबाद: गत वर्ष बाढ़ व गंगा कटान में भूमिहीन हुए तहसील कायमगंज के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को एडीएम से मिल कर कृषि भूमि की मांग की|
पूर्व विधायक व बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य के साथ तहसील कायमगंज के ग्राम कुँआखेडा वजीर आलम खां के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से मिल कर बताया कि वर्ष 2010 में बाढ़ व गंगा कटान के कारन उनकी कृषि भूमि व मकान कट गये जिससे वह बेघर होकर सित्वनपुर पिथू में झप्पर डाल कर रह रहे है| ग्रामीणों ने पटटे पर तहसील सदर स्थित ग्राम पुठरी के जमीन कि मांग की|
अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर ने एसडीएम सदर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये|
मांग करने वालों में लाला राम, संतराम, भगवन दयाल, ओमकार, रामरतन, राधेश्याम, शेर सिंह, कल्याण सिंह, राम औतार, राम सरन व राम प्रकाश सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे|