नशीला पदार्थ खिलाकर युवक का माल पार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी युवक राम लखन को दिल्ली से आते समय जहरखुरानो ने अपना शिकार बनाकर नगदी व सामान पार कर दिया|

त्यौहार आते ही पटाखों, मिठाईयां, कपडे की दुकानों के दुकानदार तो सक्रिय हो ही गए हैं इनके साथ-साथ जहरखुरानी व जेबकतरों की भी पौबारह हो रही है| क्योंकि दीपावली का त्यौहार आने से बाहर नौकरी कर रहे युवक व महिलायें त्यौहार मनाने के लिए ट्रेनों व बसों से बचाया हुआ पैसा लेकर आते हैं| इसी बात का फायदा उठाकर जहरखुरानी गिरोह के कारिंदे अपने पंख पसारने लगे| आयेदिन कोई न कोई जहरखुरानी का शिकार हो ही जाता है|

ऐसी ही एक घटना दिल्ली से बस द्वारा फर्रुखाबाद आते हुए अमेठी जदीद निवासी राम लखन पुत्र रामस्वरूप के साथ हुयी| होश आने पर राम लखन ने बताया कि वह दल्ली में हीरो होंडा कंपनी में कर्मचारी है| दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए मै घर बस द्वारा आ रहा था| तभी अचानक मेरी बगल वाली सीट पर अनजान व्यक्ति आकर बैठ गया| कुछ समय के बाद मुझे नींद आने लगी|

राम लखन ने बताया कि जब आँख खुली तो अपने आपको लोहिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में वेड पर पडा पाया| राम लखन ने बताया कि मेरे दो बैग जिसमे कपड़ों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामिग्री भी थी व ३ हजार रुपये के साथ मोबाइल लूट लिया गया|

वहीं दूसरी घटना हैवतपुर गढ़िया के काशीराम कालोनी निवासी अनूप पुत्र सीताराम के साथ हुयी अनूप के परिजनों ने बताया कि अनूप को टीबी की बीमारी है| जिस बजह से अनूप अपनी जिन्दगी से निराश होकर दारू पीने लगा था| इससे पहले अनूप चाय बेंचने का काम करता था| लेकिन चार माह पहले अनूप ने चाय का धंधा छोड़ टीबी का इलाज कराने में जुट गया|

अनूप की माँ सरोज ने बताया कि बीमारी के कारण बेटा अनूप अक्सर परेशान रहता था जिस कारण वह दारू भी पीने लगा था| आज सुबह अनूप अचानक घर से गायब हो गया शाम तकरीबन १२ बजे कोई अज्ञात व्यक्ति अनूप को घर पर छोड़ गया| अनूप पूरी तरह से बेहोश था| माँ ने बताया कि किसी ने मेरे बेटे को नशीला पदार्थ खिला दिया है लेकिन अनूप के साथ किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुयी| परिजन अनूप को लोहिया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया|