करवाचौथ मनाने आया मजनू पुलिस हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी निवासी १८ वर्षीय मजनू अरुण जयसवाल मोबाइल पर प्यार की मोहब्बत की बातें कर करवाचौथ पर मिलने के लिए बाराबंकी से कमालगंज आ धमके| पुलिस ने युवक की गतिविधियाँ संदिग्ध देखकर कमालगंज थाने में बैठा लिया|

थाना कमालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिनारपुर की युवती से बाराबंकी निवासी युवक अरुण पुत्र विनोद जयसबाल से किसी प्रकार मोबाइल पर सम्पर्क हुआ| धीरे-धीर बात करने का दौर प्यार में बदल गया| मोबाइल पर ही बगैर एक-दूसरे का चेहरा देखे प्रेमी युगल ने जीने मरने की कसमे खा डाली|

प्रेमी अरुण ने बताया कि मेरा दिनारपुर रहने वाली युवती से ४ माह पूर्व मोबाइल पर आशिकाना बातें करना प्रारंभ किया था| बात जब मिलने मिलाने पर आयी तो युवक ने करवाचौथ वाले दिन अपनी नूरे चस्म से मिलने का दिन मुकरर्र किया| अरुण जयसवाल ठीक ७ बजे अपने दिल में अपनी प्रेमिका से मिलने का सपना संजोये जैसे ही कमालगंज स्टेशन पर उतरा तो उसने प्रेमिका को फोन करना चाहा लेकिन किसी ने प्रेमी अरुण का मोबाइल ही चुरा लिया| अब जनाव ने किसी प्रकार प्रेमिका के पास फोन घुमाया तो प्रेमिका ने अपना पता कमालगंज के ग्राम दिनारपुर में रहना बताया|

प्रेमिका के बताये हुए पते पर पटरी के किनारे चल दिए | तभी अचानक कमालगंज थाने की पुलिस को युवक की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं तो पुलिस मजनू अरुण को थाने उठा लाई| थाने में जब पूंछ तांछ की गयी तो युवक ने पूरा वाक्या थानेदार को बताया| पुलिस ने अपने सामने युवती के पास फोन लगवाया| मजनू अरुण ने जैसे ही प्रेमिका से कहा कि मै तो तुम्हारे पास ही आ रहा था लेकिन पुलिस वालों ने मुझे थाने में बिठा लिया है| इतना सुनते ही प्रेमिका ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया| मोबाइल बंद होते ही जनाव का इश्क का भूत उतर गया| खबर लिखे जाने तक महोदय थानेदार के कब्जे में थे|