शिक्षकों को अब मनचाहे जिले में तबादले का रास्ता साफ

Uncategorized

 

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादले की मुराद पूरी होने जा रही है। राज्य सरकार अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों का एक साथ तबादला करने का विचार कर रही है। बेसिक शिक्षा परिषद से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों की सूची मांगी गई है। इसके आधार पर एक साथ तबादला सूची जारी करने की योजना है। प्रदेश के करीब चार हजार शिक्षक अंतरजनपदीय स्थानांतरण चाहते हैं।

शासन स्तर पर सहमति बनी है कि जिलों में रिक्त सीटों के आधार पर अंतरजनपदीय शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया जाए।सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह कदम उठा रही है। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद से ऐसे आवेदनकर्ताओं की सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय इस संबंध में परिषद से प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सूची विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।