सरकार से लोगों का भरोसा उठा : विनोद राय (सीएजी)

Uncategorized


भारत के महालेखाकार विनोद राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर एक और करारा आघात करते हुए कहा कि सरकार की विश्वसनीयता अब तक के अपने निचले स्तर पर है और लोगों का उससे भरोसा उठ गया है।

 

विदित है कि भारत के महालेखाकार की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से दबाव में है। उन्होंने कहा, देश इस समय अग्निपरीक्षा के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने शासन प्रणाली की गुणवत्ता पर प्रहार करते हुए कहा कि इसकी हालत बदतर है, जिससे नीति निर्णय की प्रक्रिया बाधित हो रही है। विनोद राय ने कहा कि अधिकारियों की दक्षता पर भी सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने सार्वजनिक अधिकारियों की निष्ठा और पेशेवर दक्षता पर भी चिंता जताई। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में प्रशासन निम्नतम स्तर पर है, जिसके कारण उसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि सरकार पर से लोगों का भरोसा उठ गया है। सार्वजनिक संस्थाओं में लोगों का विश्वास कम हुआ है तथा पुलिस समेत नौकरशाही में राष्ट्रीय विश्वास ध्वस्त हो गया है।