फर्रुखबाद : एक ओर जहां जिलाधिकारी गांव गांव जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये खका छानते फिर रहे हैं, वही अधिकांश बीएलओ बूथों से नदारद हैं। जो हें भी सो उनके पास मतदाता सूची में नाम बढाने या घटाने के फार्म तक उपलब्ध नहीं हैं। रविवार को अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिकांश बीएलओ अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण् किये गये अधिकांश बूथ नगर क्षेत्र व मुख्यालय फतेहगढ़ के ही हैं। जब जिला मुख्यालय की नाक के नीचे स्थित बूथों की यह हालत है तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जाहिर है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर बेसिक शिक्षा के अध्यापक केवल स्कूलों से गायब होकर मजे से अपने घरों पर आराम कर रहे है। अनुपस्थित बीएलओ का वेतन रोकने के आदेश किये गये है।
अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर ने बताया कि रविवार को म्यूनिस्पल इंटर कालेज के बूथ संख्या 109, 110 व 112 पर तैनात बीएलओ रामशीला दुबे, रेनू कटिया व किरन बाला पाल अनुपस्थित मिलीं। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्रयालय परिसर स्थित जूनियर हाईस्कल के बूथ संख्या 96 व 106 पर तैनात बीएलओ पुष्पा देवी व नीना पाठक अनुपस्थित पायी गयीं। डीएन डिग्री कालेज के बूथ 102 पर मीना सक्सेना, 103 पर रामभरोसे लाल वर्मा व 114 पर इजहार हसन अनुपस्थित मिले। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज के बूथ संख्या 107,108 व 111 पर तैनात बीएलओ सरोज यादव, क्षमा त्रिवेदी व प्रसून त्रिवेदी अनुपस्थित मिलें। प्राथमिक पाठशाला नवदिया में बूथ संख्या 105 के बीएलओ विनय प्रताप सिंह भी नदारद मिले। इस्लामिया स्कूल हाथीखाना में स्थित बूथ संख्या 115 व 116 के बीएलओ फहीम अली खान व साधना सिंह अनुपस्थित मिलीं। पीडब्लूडी कार्यालय के बूथ संख्या 123 के बीएलओ पंकज शुक्ला के भी अनुपस्थित मिले। व्यापार कर कार्यालय रेलवे स्टेशन फतेहगढ के बूथ संख्या 124 के बीएलओ प्रभा कन्नौजिया अनुपस्थित मिलीं।
एडीएम ने बताया कि अनुपस्थित मिले बीएलओ का वेतन रोकने व उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिये गये हैं।