सर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी, ह्त्या कर शव दफनाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन में बम्बा के किनारे मिट्टी में दबी सर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी| स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को गड्डे से निकालकर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की|

रविवार को थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन के किनारे निकले बम्बे से मिट्टी खोदने गयीं लड़कियों ने जब गड्डे में से इंसान का पैर निकला देखा तो इस बात की जानकारी अपने ग्रामवासियों को दी| सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी| गड्डे से शव का पैर निकला देख लोग हतप्रभ थे|

ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची थाना मऊदरवाजा पुलिस ने गड्डा खुदवाकर जब शव को बाहर निकाला तो शव का सर न देख लोग आश्चर्य चकित रह गए| शव करीब ३५ वर्षीय हिंदू युवक का है| शव के हाँथ-पैर भी टूटे हुए थे| युवक सिर्फ मटमैले रंग का पैंट व नीले रंग का कच्छा पहने हुए था हाँथ में कलावा बंधा है | पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

ग्रामीणों ने बताया कि बीते शनिवार को बरौन के पास आम के बाग़ के पेंड के निकट काफी खून पड़ा हुआ देखा था| किसी की ह्त्या की आशंका के चलते ग्रामीणों ने पूरे क्षेत्र में खोजबीन भी की परन्तु कुछ भी सुराग नहीं मिला| आज जब मिट्टी खोदने के लिए लड़कियां गयीं तो खून के रहस्य से पर्दा उठा| युवक की ह्त्या कर शव को दफनाया गया था पहचान छिपाने के लिए उसके सर को धड से अलग कर दिया गया था| सर का अब तक कोई पता नहीं चला जिस कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी|