ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की मौत दूसरा घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को थाना जहानगंज के ग्राम उगायतपुर के निकट ट्रेक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर का कट लगने से बाइक सवार की मौत हो गयी व दूसरा साथी गंभीर घायल हो गया जिसे बघार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी अनगपाल उर्फ़ गंठी व पंकज बाइक नंबर यूपी ७६ डी / १६७० से फर्रुखाबाद बाजार से घर वापस जैतपुर जा रहे थे| तभी उगायतपुर गाँव के समीप आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर का बाइक में कट लग जाने से फिसलते हुए गड्डे में गिर गयी व ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया| ट्रैक्टर की टक्कर से अनगपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया| ट्रैक्टर चालक अनिल निवासी उगायतपुर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया|

पुलिस के घटना स्थल पर न पहुँचने से स्थानीय लोगों में रोष उत्पन्न हो गया उन्होंने रोड जाम कर दिया| पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया|

जैतपुर निवासी बाबू सिंह ने ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार निवासी उगायतपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। कहा कि उनका भतीजा कनक पाल परिवार के पंकज के साथ दोपहर 12 बजे अपनी बाइक संख्या यूपी 76 पी 1670 से घर आ रहा था। उगायतपुर के सामने लापरवाही से चालक ने टक्कर मार दी। इससे भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया।