फर्रुखाबाद: आलू की बुवाई का सीजन आते ही डीएपी व एनपीके की मारामारी फिर शुरू हो गयी है। हद तो यह है कि सहकारी समितियों पर भी यह खेल शुरू हो गया है। गुरूवार को डीएपी की एक बोरी पर 50 रुपये अधिक लिये जाने पर किसानों ने बरौन सहकारी समिति में हंगामा कर दिया।
गुरुवार को साधन सहकारी समिति बरौन में डीएपी की बोरी पर 50 रुपये अधिक लेने पर किसान भड़क गये। किसानों ने आरोप लगाया कि एक तो बड़ी मुश्किल से खाद मिल रही है। कर्मचारी खाद की कालाबाजारी कर लेते हैं। जो खाद बचती है वह दबंग लोग पहले ले जाते हैं। थोड़ी-बहुत खाद किसानों को दी जाती है। उसमें प्रत्येक बोरी पर 50 रुपये अधिक लिये जा रहे हैं। किसानों को नहीं पता कि ये पैसे क्यों लिये जा रहे हैं। कुछ किसानों ने रसीद न दिये जाने की भी शिकायत की। किसानों ने अतिरिक्त वसूली की रसीद न दिये जाने का भी विरोध किया।
सचिव निर्मल यादव ने बताया कि जिला सहकारी समिति की अंश पूंजी कम हो जाने से 50 रुपये ज्यादा लिया जा रहा है। अतिरिक्त पैसा सहकारी समिति के खाते में जमा होगा। संदीप सिंह, प्रदीप, कल्लू, परवेज, किशनवीर, धर्मेद्र सिंह आदि किसानों ने विरोध किया।