फर्रुखाबाद: गंगा यात्रा पर आये अमेरिकी दल के सदस्यों ने फर्रुखाबाद शहर का पैदल भ्रमण कर समोसे और लड्डू का स्वाद चखा|
अपनी संस्कृति के साथ भारतीय संस्कृति को साझा करने आये अमेरिकी दल के सदस्य जोकि फतेहगढ़ स्थित डीएन कालेज में लगभग ६ दिन से रुके हुए हैं| आज शाम को शहर भ्रमण पर निकले सदस्यों ने जमकर खरीददारी कर नेहरू रोड स्थित एक मिठाई की दूकान के पास से गुजरे तो गरमा गरम समोसे व लड्डूओं को देखकर उन्होंने तत्काल दुकानदार से देने को कहा| समोसे व लड्डू मिलते ही सड़क पर ही खड़े होकर भरपूर तरीके से मिठाई व समोसे का लुत्फ़ उठाया|
अमेरिकी सदस्यों को समोसे खाते देख नेहरू रोड पर कुछ समय के लिए यातायात रुक गया व लोग टकटकी लगाए उन्हें देख रहे थे| उन्होंने JNI टीम को अपनी भाषा में बताया कि समोसे बहुत लजीज हैं व इन्हें बार बार खाने का मन कर रहा है| फर्रुखाबाद आकर कैसा लग रहा है पूंची जाने पर उन्होंने बताया कि यहाँ की संस्कृति बहुत ही पवित्र है क्योंकि यहाँ गंगा के तट पर बसा है|