गांधी जयंती पर दी संविधान को पढ़ने व समझने की सीख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संध की बैठक रविवार को नलकूप कालोनी भोलेपुर में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संघ के प्रांतीय महामंत्री नानक चंद्र ने साथियों को भारत का संविधान पढ़ने व समझने की सलाह दी जिससे वह अपने अधिकारों को पहचान कर उनके लिये लड़ाई लड़ सकें।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा संविधान में अधिकार प्रदत्त कर दिये जाने के वावजूद, अज्ञानता के कारण हम आज तक अपना हक अधिकार के साथ मांग ही नहीं सके है। इस लिये जरूरी है कि हम अपने अधिकारों को पहचानें व इनके लिये निर्णायक लड़ाई लड़ने का मन बनालें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में लंबित प्रोन्नतियां का मामला उठाते हुए कहा कि जानबूझ कर बेसिक शिक्षा अधिकारी दलित शिक्षकों के बैक लाग को पूर्ण करने से बचने के लिये समान्य शिक्षकों की प्रोन्नति भी रोके हुए है। आरसी गौतम ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने अंबेडकर के जीवन दर्शन से सीख लेकर आडंबरवाद को त्यागने व बुद्ध धर्म का अनुसरण करने की सलाह दी। आगमी नवंबर में प्रस्तावित अधिवेशन को सफल बनाने का भी आह्वान किया। बैठक में सर्वेश कुमार, घ्रर्मवीर, अमरपाल, कमलेश कुमार, शीषराम, प्रीतम सिंह, मानिक चंद्र, फकीरे लाल व सतीश गौतम मौजूद रहे।