विधवा पेंशन ट्रांसफर के लिये बैंक में मांगी 10 हजार की रिश्वत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधवा पेंशन ट्रांसफर करने के लिये  बैंक के मेनेजर व लिपिक ने पहले तो विधवा महिला को खूब चक्कर लगवाये बाद में महिला से 10 हजार की मांग कर दी| पीड़ित महिला ने एडीएम से बैंक प्रबंधक व लिपिक के विरुद्ध करवाई की मांग की|

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज निवासी मौजीलाल की पत्नी सावित्री देवी ने मंगलवार को एडीएम से मिलकर बताया कि उसके पति रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे| जो वर्ष 2005 में रिटायर हुये थे| वह अपनी कमालगंज स्थित बैंक शाखा से प्राप्त कर रहे थे| 22 अप्रैल 2011 को उनका देहांत हो गया|

सावित्री देवी ने बताया कि वह पेंशन में नॉमिनी है| तथा बैंक की कमालगंज शाखा से पेंशन प्राप्त करने हेतु समस्त औपचरिक्ताये पूर्ण कर बैंक को उपलब्ध कर दी थी| परन्तु बैंक के शाखा प्रबंधक व लिपिक उसके खाते में पेंशन का रूपये ट्रांसफर नहीं कर रहे है|

उन्होंने बताया कि काफी चक्कर लगवा कर परेशान करने के बाद शाखा प्रबंधक व लिपिक ने पेंशन ट्रांसफर करने के लिये 10 हजार रूपये की मांग की है| न देने पर पेंशन ट्रांसफर न करने की धमकी दे रहे है|