आधा दर्जन ग्रामों में पल्स-पोलियो का बहिष्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद (अमृतपुर): राजेपुर विकास खंड के ग्राम अमैयापुर में पुलिया न बनने के विरोध में आधा दर्जन गांव के लोगों ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाया। विदित है कि हाल मे ही गुजरी बाढ़ के दौरान पुलिया टूटने के कारण  इस से जुड़ने वाले इन ग्रामों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

राजपुर-गुड़ेरा मार्ग पर अमैयापुर के सामने पुलिया टूटी हुई है। अधिक बरसात व बाढ़ में पुलिया के ऊपर पानी बहने लगता है। इससे एक दर्जन गांवों का आवागमन प्रभावित हो जाता है। सोमवार को रुलापुर, गुड़ेरा, हीरानगर, खाखिन, गैलहार, नीचे वाला चपरा, अमैयापुर पूर्वी आदि गांवों के लोगों ने बच्चों को पोलियो ड्राप नहीं पिलाया। चपरा में राजेश कुमारी, रामबाबू, रामलली, गुड़ेरा में रेखा पालीवाल, प्रताप सिंह, रामवीर, हीरानगर में पवन कुमार, सुनील, सोनपाल आदि स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने घर-घर गये, लेकिन लोगों ने ड्राप पिलाने से मना कर दिया। रूलापुर के राजू, प्रदीप, मुकेश आदि ने कहा कि पुलिया बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी। उन्होंने बड़ी पुलिया बनवाने की मांग की।

उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी जायेंगी। बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा।