फर्रुखाबाद: भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत 2 व 3 अक्टूबर को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के मैदान पर योग गुरु रामदेव का शिविर व सम्मेलन होगा।
योग गुरु बाबा रामदेव के दो दिवसीय योग विज्ञान एवं राष्ट्र निर्माण शिविर तथा विशेष कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है।
शहर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने सर्शत अनुमति प्रदान कर दी है। किसी सम्प्रदाय की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग करने व लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाने पर रोक लगायी गयी है| पहले चरण में बाबा रामदेव 3 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के झांसी से फर्रूखाबाद तक की यात्रा करेंगे। इसके बाद अगला दौर उत्तराखंड और पंजाब में होगा
स्वामी रामदेव एक विश्वप्रसिद्ध भारतीय योग-गुरु हैं जिन्हें अधिकतर लोग बाबा रामदेव के नाम से ही जानते हैं। उन्होंने आम आदमी को योगासन व प्राणायाम की सरल विधियाँ बताकर योग के क्षेत्र में एक अद्भुत क्रांति की है। रामदेव जगह-जगह स्वयं जाकर योग-शिविरों का आयोजन करते हैं जिनमें लाखों की संख्या में प्राय: सभी सम्प्रदायों के बालक, युवा, वयस्क व वृद्ध (स्त्री-पुरुष) श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं और बाबा के साथ प्रत्यक्ष अभ्यास द्वारा योग, आसन, प्राणायाम व व्यायाम सीखकर उत्साहपूर्वक वापस जाते हैं।
रामदेव अब तक देश-विदेश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योग सिखा चुके हैं। भारत से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये अष्टांग योग के माध्यम से जो देशव्यापी जन-जागरण अभियान इस योद्धा सन्यासी ने प्रारम्भ किया उसका सर्वत्र स्वागत हुआ| निस्सन्देह देश के लिये रामदेव का योगदान असंदिग्ध है |